आज सोलन विचार विभाग की मासिक बैठक रखी गई। जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन पुनीत शर्मा ने शिरकत की । उनके साथ अन्य पदाधिकारी विजय पुरी, कृष्ण ठाकुर, अधिवक्ता आदित्य सिंह ठाकुर और अन्य लोगों ने बैठक में भाग लिया।
जिसमें प्रियंका गांधी की परिवर्तन रैली के बारे में विचार विमर्श किया गया और इस रैली को कैसे सफल बनाया जाना है इस बारे चर्चा की गई । इसके अलावा सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा किए गए कामों को जन जन तक पहुंचाने की बात की।
इसमें सभी ने अपने सुझाव दिए, जिसे डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन पुनीत शर्मा ने सुना और सभी पदाधिकारियों को आदेश दिए कि जन-जन में जाकर सभी लोगों को कर्नल धनीराम शांडिल के द्वारा किए विकास कार्यों के बारे अवगत कराएं और आने वाले चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए प्रयास करें।
बैठक में जीत को सुनिश्चित करने के लिए कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की गई । इसमें 15 से 20 लोगों ने भाग लिया।