कांग्रेस का नहीं तैयार दूल्हा, डॉ बिंदल ने जुटाई नारी शक्ति

Spread the love

हिमाचल प्रदेश का नाहन विधानसभा क्षेत्र विगत में दिग्गजों की कर्मभूमि रहा है। मौजूदा में विधानसभा क्षेत्र की कमान डॉ. राजीव बिंदल बतौर विधायक संभाल रहे है। रोचक बात यह है कि जहां कांग्रेस को यह तय करना बेहद ही मुश्किल हो रहा है कि विधानसभा क्षेत्र में किसे दूल्हा बनाकर टिकट दिया जाए, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सुनियोजित तरीके से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। रविवार को महिला मोर्चा का सम्मेलन एसएफडीए हॉल में आयोजित किया गया, चूंकि इस समय आचार संहिता की बंदिश भी नहीं है। लिहाजा कोई टेंशन भी नहीं थी। खास बात यह है कि सम्मेलन में गांव-गांव से महिलाओं को लाने के लिए निजी बसों का इंतजाम भी किया गया था, ताकि महिलाओं को आने- जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। व्यवस्थित तरीके से खाने की व्यवस्था भी की गई थी। बता दें कि इससे पहले विधायक द्वारा अनुसूचित जाति के अलावा अल्पसंख्यक मोर्चे के सम्मेलन भी आयोजित किये जा चुके है।

अनुसूचित जाति के सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार की मौजूदगी को सुनिश्चित किया गया था। वहीं महिला सम्मेलन में पार्टी नेत्री  इंदु स्वामी व दीप्ति रावत की मौजूदगी भी दर्ज करवाई गई।  अगर देखा जाए तो प्रचार के मामले में डॉक्टर राजीव बिंदल कांग्रेस से काफी आगे निकल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है। 20 अगस्त को नाहन प्रवास के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल का कद ऊंचा कर दिया था। इसके बाद से उत्साहित विधायक राजीव बिंदल चुनावी राजनीति में सिक्सर लगाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं, जबकि कांग्रेस धड़ो में बंट चुकी है। कांग्रेस में इस समय अजय सोलंकी, शिवी चौहान,इक़बाल चौधरी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता व जयदीप शर्मा इत्यादि ने टिकट मांगा है वही भाजपा से एक मात्र डॉ बिंदल का ही नाम चल रहा है।  भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री इंदू गोस्वामी तथा भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा  नेत्री दीप्ती रावत भारद्वाज ने विशेष तौर पर भाग लिया।सांसद इंदू गोस्वामी ने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि जिस तरफ जवानी (युवा) चलती है, उस तरफ सरकार चलती है,किन्तु वर्तमान समय में, नरेंद्र मोदी सरकार की बदौलत हमारी मातृ शक्ति इतनी सक्षम और सशक्त हो गई है कि यह कहावत बदल गई है। अब यह कहा जाता है कि जिस ओर जनानी (महिला) चलती है उस ओर सरकार चलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन करने का संकल्प लिया है, वह अवश्य पूरा होगा।