कांगड़ा में 15-17 जून तक हवाई गतिविधियों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, ये वजह…

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुरू हो रहे मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा कारणों के चलते 15 जून रात 12:00 बजे से 17 जून तक पैराग्लाइडिंग, ड्रोन फ्लाइंग, हॉट एयर बैलून गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जिला में कड़े प्रबंध किए गए हैं। पहली बार ऐसा होगा कि धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात को रुकेंगे। उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने निर्देश जारी करते हुए धारा 144 के तहत प्रदत शक्ति का प्रयोग करते हुए बताया कि पीएम दौरे को लेकर जिला में 15 से 17 जून तक हवाई गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, प्राधिकरण या संगठन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।