कांगड़ा जिला पुलिस स्टेशन के तहत दौलतपुर पंचायत में एक व्यक्ति का शव घर के कमरे में लटका मिला। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि उपमंडल दौलतपुर पंचायत में एक व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीं मृतक की पहचान विनोद कुमार (60) के रूप में हुई है, जोकि दौलतपुर पंचायत का ही स्थाई निवासी था। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था और शव की जांच करने पर जेब में सुसाइड नोट बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और मृतक की जेब से बरामद सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक दौलतपुर में ही सुनार का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।