जिला कांगड़ा की दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल में लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को हैलीकॉप्टर का ट्रायल हुआ। इस दौरान हैलीकॉप्टर ने बैजनाथ के इंदिरा गाधी स्टेडियम से बड़ा भंगाल की ओर उड़ान भरी। बैजनाथ के एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि सेना के हैलीकॉप्टर के सफल ट्रायल के बाद 29 मई को 6 सदस्यीय टीम को ईवीएम मशीनों के साथ बड़ा भंगाल रवाना किया जाएगा जोकि वहां लोकसभा चुनावों को सुनिश्चित करवाएगी। उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल में लोकसभा चुनावों में प्रतिशतता पूरी करवाने का टीम द्वारा प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2009 के बाद से लगातार बड़ा भंगाल में चुनावों को लेकर टीम को हैलीकॉप्टर से रवाना किया जाता रहा है। लोकतंत्र में कोई मत से वंचित न रहे, इसके लिए बड़ा भंगाल में वोटिंग करवाई जाती है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि चुनाव आयोग को बड़ा भंगाल में वोटिंग करवाने के लिए भारी-भरकम राशि खर्च करनी पड़ती है। बैजनाथ के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में महज 159 वोटर हैं। यहां आज तक कोई भी नेता चुनाव प्रचार या वोट मांगने नहीं आया है। इसका कारण यहां तक पहुंचने के कठिन और दुर्गम रास्ते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो 7वें यानी आखिरी चरण 1 जून को होगी।