कांगड़ा का युवक कुनिहार में कर रहा था शराब की तस्करी, वाहन समेत गिरफ्तार

Spread the love

 जब पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली कि गाँव बझोल कुनिहार के समीप एक गाड़ी के चालक ने सड़क पर कुछ सामान उतारा है, इस सुचना पर पुलिस थाना कुनिहार की टीम तुरंत मौका पर पंहुची जहाँ पर उतरा गया सामान शराब की पेटियां पाई गई जो गिनती करने पर कुल 14 पेटियां शराब देशी (कुल 168 बोतलें ) पाई गई i पुलिस टीम द्वारा उक्त शराब की पेटियों को कब्ज़ा पुलिस में लिया गया, परन्तु मौका पर कोई भी गाड़ी व व्यक्ति मौजूद न पाया गया i जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी व गाड़ी जिससे उक्त शराब को उतरा गया था की तलाश शुरू कर दी तलाश के दौरान मौका के आसपास लगे CCTV फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर मामले में संलिप्त आरोपी व गाड़ी की पहचान करके आरोपी राजेंदर सिंह पुत्र श्री करतार सिंह निवासी गाँव निचला कलोहा तहसील रकड़ जिला काँगड़ा हि०प्र० उम्र 37 वर्ष को दिनाक 01-08-2025 को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है I मामले में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके कब्ज़ा पुलिस में लिया गया I आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है i मामले में जाँच जारी है I