देवदत्त शर्मा निवासी गाँव खजरेट, तहसील कसौली जिला सोलन ने थाना कसौली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर से गहने चोरी हुये है, उन्होंने अपने घर की मुरम्मत का कार्य चला रखा था । 06-जनवरी को काम समाप्त होने के बाद जब यह अपने घर के सामान को व्यवस्थित कर रहा था तो इसी दौरान इन्हें अपनी पत्नी के गहने कहीं न मिले । जब इस बारे में अपनी पत्नी/बच्चों से पुछा तो सभी ने इस बारे में अपनी-2 अनभिज्ञता जताई, जो इनकी पत्नी के गहने, जिनकी कुल कीमत करीब 6 लाख रू0 है, को घर के मुरम्मत कार्य के दौरान कोई चुरा कर ले गया है । जिस पर 09-जनवरी को थाना कसौली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । छानबीन के दौरान 15-जनवरी को थाना कसौली की एक पुलिस टीम ने चोरी किए हुये सभी गहनों को घटनास्थल गांव खजरेट के नजदीक से बरामद कर लिया है । संदिग्धों से पूछताछ जारी है।