कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा में शिक्षक दिवस का आयोजन

Spread the love

5 सितंबर 2025 शुक्रवार को कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातः कालीन सभा के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें डांस, संगीत, भाषण और लघु नाटक आदि शामिल थे।

स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में विश्वास रखता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में अपने शिक्षकों के प्रति आदर बढ़ता है और सहयोग की भावना का विकास होता है। अंत में उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।