दिनांक 5 नवम्बर 2025 को कल्योपाब (शीलाबाग)–लेऊ नाना रोड के निर्माण कार्य की देखरेख के संबंध में दोची में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोटल से लेऊपभेच तक के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण कार्य की निगरानी स्थानीय लोग स्वयं मिलकर करेंगे ताकि कार्य मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानकों के विपरीत काम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह सड़क लगभग 15 गांवों को जोड़ती है, जिनके निवासी इस परियोजना से सीधे प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि ठेकेदार कार्य सही ढंग से करते हैं तो वे उनका पूरा सहयोग करेंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
बैठक में कार्य की देखरेख के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक संबंधित गांव से 2-3 लोगों को शामिल किया गया है।