कलियुगी बेटे ने पिता को मारी गोली, संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से था नाराज

Spread the love

बिहार में एक बेटे ने ही अपने पिता को गोली मार दी. वह संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने और रुपये देने से मना करने को लेकर पिता से नाराज चल रहा था. बेटे ने पिता को उस समय गोली मारी, जब शिक्षक पिता अपने स्कूल जा रहा था. पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है. पिता को गोली मारने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है. पिता को गोली मारने की यह घटना बिहार के समस्तीपुर की है. जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गांव निवासी शिक्षक रामसेवक राय पर उसके ही बेटे ने गोली चला दी.

रामसेवक अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए गया हुआ था. बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद रामसेवक राय जब बेगूसराय जिले के मंसूरचक स्थित अपने स्कूल की ओर जा रहा था, तभी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला जेल के पास रामसेवक के बेटे ने हत्या की नीयत से उसे गोली मार दी. गोली रामसेवक की पीठ में जाकर लगी. गोली मारने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में रामसेवक को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्तपात में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.