सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध सांस्कृतिक दल द्वारा सोलन की ग्राम पंचायत बसाल तथा ग्राम पंचायत पड़ग में गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
अक्षिता लोक सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसाल तथा ग्राम पंचायत पड़ग में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 7,83,917 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इस वर्ष लगभग 41,799 नए मामले स्वीकृत कर पेंशन सुविधा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सोलन ज़िला में इस वित्त वर्ष में 48593 पात्र लोगों को लगभग 57 करोड़ रुपए पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाएं गए हैं।
कलाकारों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की विधवा, परित्यक्त तथा एकल नारी की पेंशन एवं 40 से 69 प्रतिशत दिव्यांगता के लिए राहत भत्ता प्राप्त करने की आय सीमा और ग्राम सभा अनुमोदन की शर्त से छूट प्रदान की गई है। इससे अनेक पात्र लोग लाभान्वित हुए है।
लोगों को अवगत करवाया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा विशेषागृहों तथा वृद्धाश्रमों के सभी आवासियों को 500 रुपए की दर से उत्सव अनुदान दिया जा रहा है। अब तक उत्सव अनुदार के लिए लगभग 31.15 लाख रुपए की राशि वितरित की गई है जिसमें 714 आवासियों को 24.65 लाख तथा संस्थानों को 6.50 लाख रुपए प्रदान किए गए है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बसाल की प्रधान रिचा ठाकुर, ग्राम पंचायत पड़ग की प्रधान मीरा देवी, ग्राम पंचायत पड़ग के उप प्रधान वेद प्रकाश, पड़ग पंचायत की सचिव आकांक्षा देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।