कर्मचारियों द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर शनिवार को सोलन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रदेश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि ताली एक हाथ से नही बजती है ऐसे में कर्मचारियों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों के मामले में कटौती की गई है तो विधायकों और मंत्रियों के मामले में भी कटौती की जाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को साथ लेकर चल रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि विधानसभा सत्र में इस बार विकास के मुद्दों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।