हादसे से कुछ देर पहले दादी ने दो पोतियों के साथ ली थी कार में लिफ्ट
दादी और कार चालक की मौत, दो गंभीर पोतियां सुन्नी में उपचाराधीन
सुंदरनगर(मंडी)। करसोग सुंदरनगर मार्ग पर चनोग के पास कार के गहरी खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार सुन्नी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
शवों की पहचान पूर्ण चंद गांव धन्यारा और रामकु देवी पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्ण चंद कुम्हारु गांव में लैब सहायक के रूप में तैनात है। वह करसोग गया था, वापिस लौटते समय उसने रामकु देवी ने दो पोतियों के साथ कार में लिफ्ट ली। चनोग गांव के समीप पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।