कंडाघाट पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को शिमला से किया गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक भगौड़े अपराधी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम राज निवासी गांव बसोला डा०खा० लेहरिया सराईस थाना भिशनपुर जिला दरबान बिहार उम्र 38 वर्ष को जिला शिमला के खलीणी शिमला से गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I जाँच के दौरान पाया गया की यह आरोपी पुलिस थाना कण्डाघाट में पंजीकृत चोरी के एक अभियोग संख्या 68/12 दिनांक 14-08-2012 धारा 379,34 भा०द०स० में दिनांक 28-07-2017 को माननीय न्यायालय द्वारा उदघोषित अपराधी करार दिया गया था क्योंकि यह आरोपी माननीय न्यायालय द्वारा बार-2 बुलाने पर भी माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफतार भगौड़े अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पडताल भी की जा रही है। मामलें में जांच जारी है ।