कंडाघाट फारेस्ट रेंज के अंतर्गत तुन्दल पंचायत में राम मंदिर के समीप लगते जंगल में एक मादा तेंदुआ ने दो शावकों को जन्म दिया है और मंदिर के आस पास घूमती पायी गई है। मादा तेंदुआ को शावकों सहित वहां से सुरक्षित किसी अन्य स्थान पर स्थानतरण करने के लिए वन विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
तुन्दल पंचायत के सभी आम जन से निवेदन है की वे इस क्षेत्र से आते – जाते समय सावधानी बरते और खास कर सुबह और रात के समय अकेले जाने से बचे, अति आवश्यकता में झुण्ड में ही जायें।