ओ. आर. एस और जिंक दोनों की जोड़ी यानी देख-भाल – पूरी नरेंद्र

Spread the love

स्वास्थ्य को जन जागरण अभियान बनाने की दिशा में बाल विकास परियोजना बिलासपुर में  मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के अंतर्गत सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 15 जून से 30 जून तक मनाया जा रहा है। इसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की माताओं को  ओआरएस के पैकेट व 14 ज़िक की गोलियां दी जा रही है।यह जानकारी देते हुए  बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चों को दस्त लगने पर इन बातों का ध्यान दें ओआरएस का पूरा पैकेट 1 लीटर पीने के पानी में अच्छी तरह घोलें, दस्त शुरू होते ही और हर दस्त के बाद 50-100 मिलीलीटर  ओआरएस का घोल पिलायें, जिंक की गोली 1 चम्मच पीने के पानी या माँ के दूध में घोल कर 14 दिनों तक पिलायें,दस्त के दौरान एवं दस्त के बाद बच्चे को माँ का दूध और ऊपरी आहार देना जारी रखें। बना हुआ ओआरएस  घोल 24 घंटे के अंदर इस्तेमाल कर लें बचा हुआ घोल फेंक दें।जन्म से लेकर 6 माह तक के बच्चे को सिर्फ माँ का दूध ही दें। इस अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षिका हरनोड़ा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बच्चों की माताएँ  उपस्थित थी।