सोलन जिला के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने बिहार के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य नावालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
एसपी गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तुषार गुप्ता निवासी धर्मपुर ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि 15 अप्रैल 2024 को सुबह के समय इन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया। बात करने वाले ने इनको झांसे में लेकर इन्हें एक दूसरे मोबाइल नंबर पर गूगल पे के माध्यम से क़रीब 57000 रुपए की राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा। जिस पर इन्होने अपने मोबाइल नंबर से अपने बैंक खाता से गूगल पे के माध्यम से इतने ही रुपए ट्रांसफर कर दिए। पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल धारक ने इन्हें उपरोक रकम ट्रांसफर करने के लिए धोखा दिया है। जिस पर थाना धर्मपुर में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने थाना धर्मपुर की टीम ने धोखाधड़ी की इस वारदात में संलिप्त दो आरोपी जिनके से एक मोहमद तौसीफ रजा पुत्र नौशाद निवासी गांव, डाकघर चौसा बाजार, जिला मदीपुरा बिहार उम्र 38 साल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि इस वारदात में संलिप्त दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी एक नाबालिग है, जिससे भी पूछताछ की जा रही है। जांच में ज्ञात हुआ है कि आरोपी मोहमद तौसीफ रजा के खिलाफ दिल्ली में धोखाधड़ी, चेक बाउंस और मारपीट का एक मामले दर्ज है। इनके आपराधिक मामलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। अभियोग में जांच जारी है।