एसपी रोहित चावला ने कहा कि बद्दी में कोई पाकिस्तानी कॉलोनी नहीं है। जिस युवक ने यह अफवाह उड़ाई है उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।बद्दी के भूपनगर पंचायत में पाकिस्तान नाम की कॉलोनी होने की अफवाह उठाई जा रही है जो आज कल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित चावला और थाना प्रभारी राकेश रॉय टीम के साथ बद्दी के भूपनगर स्थित उक्त कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी बद्दी ने कहा कि विष्णु नाम के युवक ने पाकिस्तान कॉलोनी की अफवाह उठाई है।ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं पाई गई है। एसपी के कहा कि भूपनगर पंचायत में कुछ स्थानीय लोगों ने किराए के लिए मल्टी स्टोरी मकान बनाए हैं। जिन मकानों को लोगों ने अपने हिसाब से कॉलोनी के नाम दिए हैं। हालांकि बद्दी में कोई पाकिस्तानी कॉलोनी नहीं है। उन्होंने कहा जिस युवक ने यह अफवाह उड़ाई है उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।