एक वर्ष के निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

Spread the love

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सोलन द्वारा वर्ष 2020-21 में एक वर्ष के निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुदेश धीमान ने आज यहां दी।
सुदेश धीमान ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 02 युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य युवा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा 25 जून, 2021 तक जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सोलन में आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सुदेश धीमान ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थी की शैक्षणिक योग्यता जमा दो होनी अनिवार्य है तथा उसके घर से कोई भी व्यक्ति सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। प्रशिक्षणार्थी के घर की वार्षिक आय 02 लाख से कम होनी चाहिए। ग्रामीण युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रशिक्षणार्थी जिला सोलन का स्थायी निवासी होना चाहिए। जिन प्रशिक्षणार्थियों ने पहले कम्पयूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया हो वह इस प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन न करें।
उन्होंने कहा कि उक्त शर्तों को पूरा करने वाले सभी इच्छुक युवा दिनांक 25 जून, 2021 तक जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सोलन में उक्त प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कर सकते हैं।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-223462 पर किसी भी कार्यदिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।