हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कोरोना लोगों को फिर डराने लगा है। कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को जिला के धर्मपुर ब्लॉक में 4 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई हैं। अभी भी जिला में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग कम हो रही है। कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही बूस्टर डोज भी इन दिनों खत्म है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
सोलन जिला इस साल 16 जनवरी को कोरोना फ्री हो गया था। तब जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं रहा था। अब फिर से कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। कोरोना का पिछला ट्रैक ऐसा है कि वायरस हिमाचल में फरवरी-मार्च में ही बढ़ना शुरू हुआ है। जनवरी में जब सोलन के साथ पूरा हिमाचल कोरोना फ्री हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन फरवरी के अंत में कोरोना वायरस फिर सक्रिय होने लगा।
जिले में पिछले 4 दिन में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 3 मार्च को जिले में एक साथ 5 पॉजिटिव केस मिले। इस दिन कुल 74 सैंपल लिए गए थे, जबकि 4 मार्च को 47 सैंपल लिए गए। इसमें भी एक पॉजिटिव केस सामने आया। 5 मार्च रविवार को सिर्फ 6 सैंपल लिए गए। इसमें कोई पॉजिटिव केस नहीं आया। 6 मार्च को 35 सैंपल लिए गए, इसमें से 4 पॉजिटिव मिले।
सोलन जिले में अभी तक कोरोना से 314 लोगों की जान गई है। 31,667 लोग उपचार के बाद कोरोना से ठीक भी हुए हैं। CMO सोलन डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि सोलन स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट पर है। अस्पतालों में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वैक्सीन की डिमांड भी भेजी गई है। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। लोगों को इसके बचाव के लिए प्रोटोकॉल फॉलो करना चाहिए। भीड़ में मास्क पहन कर ही निकलें।