ऊना के पीरनिगाह रोड पर गांव मलाहत में भीषण अग्निकांड, 60 झुगिया जलकर खाक

Spread the love

 ऊना के पीरनिगाह रोड पर गांव मलाहत में भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में 60 झुगिया जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि ये आग लगभग 1 बजे के आस पास लगी

आग की सूचना जब प्रशासन को मिली तो अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुची जिसके बाद 4 अग्निशमन की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी। खबर के मुताबिक अभी तक किसी के घयाल होने की सूचना नही है। फिलहाल जिला प्रशासन भी मौके पर पहुच कर कारणों की तफ्तीश में जुट गया है।