हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना ऊना के तहत भटोली में एक महिला ने गांव के ही आधा दर्जन लोगो पर रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर महिला ने पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह लोागें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सीमा रानी निवासी भटोली ने बताया कि सोमवार देर शाम को अपने घर पर मौजूद थी, तो गांव के ही विजय कुमार, अश्वनी कुमार, निशांत, वंशु, मुन्ना व कमलेश ने मेरा रास्ता रोककर गाली गलोच शुरू कर दी है। गाली देने बारे पूछा तो मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक ने ईंट का टुकड़ा भी सिर पर मारा। मारपीट में महिला चोटिल हुई है। एएसपी ऊना प्रवीण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।