निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के लिए प्रथम जुलाई से 03 जुलाई, 2024 तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान करवाया जाएगा।
दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में कुल 364 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे जिसमें से 262 मतदान 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के तथा 102 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदाताओं के लिए 14 पोलिंग टीमें गठित की गई हैं जो घर-घर जाकर इनसे मतदान करवाएंगी।