उपायुक्त पंकज राय ने बिलासपुर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यो में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कहा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो ठेकेदार समय से कार्य पूरा नही कर रहे हैं उन्हे नियमानुसार नोटिस जारी करें। उन्होंने 12 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किए जा रहे 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन के कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया तथा संबधित विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को भवन में लिफ्ट के निर्माण, विद्युत व्यवस्था तथा अन्य कार्यो को भी शीघ्र पुरा करने को कहा ताकि आवश्यक चिकित्सा उपकरणों व अन्य मशीनरी को भी समय से फिट किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अस्पताल भवन तथा परिसर में विभिन्न मंजिलों में मुरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बिलासपुर शहर में निर्मित किए जा रहे तीन प्रमुख भवनों ईवीएम वेयर हाऊस, सभागार और मातृ शिशु अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्योें के लिए समूचित बजट उपलब्ध करवा दिया गया है तथा सम्बन्धित अधिकारी जनहित में सभी कार्याें को समयबद्व सीमा के भीतर पुर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने 35 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हो रहे भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा निर्माण से संबंधित शेष कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से इस भवन के निर्माण को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए मौके पर जाकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस भवन का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान उपमण्डलाधिकारी रामेश्वर दास, जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता राकेश वैद्य, अधिशाषी अभिंयता विद्युत विभाग मनोज, मख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला राजस्व अधिकारी देवी सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता डी एस ठाकुर, सहायक आयुक्त उपायुक्त गौरव चौधरी, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।