उपायुक्त ने किया ऑल इंडिया ब्रिज चैपिंयनशिप प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Spread the love

सोलन में आज से तीन दिवसीय आॅल इंडिया ब्रिज चैंपियनशिप का शुभारम्भ हो गया है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस ब्रिज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया । इस प्रतियोगिता में देश भर की 22 टीमें भाग ले रही है। इसमें हर आयुवर्ग के खिलाडी शामिल है। उपायुक्त सोलन ने मुख्यमंत्री का संदेश सभी खिलाड़ियों को सुनाया व अधिक से अधिक लोगो से इस खेल को जानने का आग्रह किया । स्वास्थ्य मंत्री इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथी उपस्थित रहेंगे।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि आॅल इंडिया ब्रिज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि एकाग्रता बढाने के लिए यह खेल बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढी नशे की गर्त में जा रही है सभी को इस खेल को सीखना चाहिए व खेलना चाहिए ।