उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के काशंग नाले में 4 फरवरी, 2024 को टोयोटा क्रिस्टा कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लापता हुए तामिलनाडु के 45 वर्षीय वेत्री दुराईसेमी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सर्च अभियान में लगी टीमों को गति बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि लापता व्यक्ति को शीघ्र ढूंढा जा सके।
गौरतलब है कि 4 फरवरी, 2024 को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर पांगी नाला के समीप एक इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई तथा गाड़ी में सवार 3 पर्यटकों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, एक व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया जिसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया तथा हादसे में लापता तामिलनाडु के वेत्री दुराईसेमी के लिए सर्च अभियान आरंभ किया गया। सर्च अभियान में एन.डी.आर.एफ, पुलिस व होमगार्ड की रेस्क्यू टीमों द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है।