थाना त्यूणी के अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है।हादसे में एक दम्पति और उनके पांच वर्षीय पुत्र सहित कुल मिलाकर छःह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को त्यूणी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं ।