सोलन के आयुर्वेदिक अस्पताल में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है, जहां महिला शौचालय से नल चुराए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन चोर अपनी हरकतों में सफल रहे। इससे पहले भी अस्पताल में नल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। अस्पताल के अधीक्षक, डॉ. अनीता गौतम ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस चोरी की जानकारी मिली, वह तुरंत अस्पताल पहुंचीं और वहां देखा कि एक महिला शौचालय से नल चुराकर फरार हो गई है।डॉ. गौतम ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए अस्पताल परिसर में चौकीदार की नियुक्ति की मांग की है। उनकी चिंता है कि मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे है और बिना सुरक्षा के ऐसे अपराध होते रहेंगे।