आम जनता को पर्यटन निगम का झटका, दोगुना किया लिफ्ट का किराया

Spread the love

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने जनता को करारा झटका दिया है. शिमला में बनी लिफ्ट की आवाजाही का किराया दोगुना हो गया है. यहां मिलने वाली वरिष्ठ नागरिकों की छूट को भी अब खत्म कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने आम जनता को करारा झटका दिया है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम कि शिमला में बनी लिफ्ट का किराया दोगुना हो गया है. लिफ्ट में आवाजाही के लिए अब लोगों को 20 रुपए चुकाने होंगे. इसके अलावा लगेज के लिए भी अतिरिक्त 20 रुपए किराया तय किया गया है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली 30 फ़ीसदी छूट को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब सभी को लिफ्ट में आवाजाही के लिए 20 रुपए चुकाने होंगे.

वीरवार तक लिफ्ट में आवाजाही का किराया 10 रुपए प्रति व्यक्ति था, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को लिफ्ट में आवाजाही के लिए 7 रुपए चुकाने होते थे. पर्यटन सीजन के दौरान अचानक इस किराए में बढ़ोतरी की वजह से आम जनता को करारा झटका लगा है. हालांकि पर्यटकों पर इसका ज्यादा प्रभाव तो नहीं पड़ता, लेकिन रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है. इसके अलावा लोग वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को भी खत्म किए जाने से नाराज नजर आ रहे हैं. लिफ्ट में रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को अब हर महीने 300 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. इस तरह अचानक लिफ्ट का किराया दोगुना कर देने को आम जनता गलत बता रही है

वहीं, हिमाचल पर्यटन निगम की शिमला लिफ्ट के इंचार्ज गुरुदेव ठाकुर ने बताया कि सरकार के आदेशों पर किराए में बढ़ोतरी की गई है. अब 10 रुपए की जगह यात्रियों को 20 रुपए चुकाने होंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते करीब 10 सालों से किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. साल 2020 में यह बढ़ोतरी प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान सरकार ने इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया. अब सरकार के आदेशों पर किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है.

हिमाचल बीजेपी के कोषाध्यक्ष संजय सूद ने हिमाचल पर्यटन विकास निगम की ओर से किराए में की गई इस बढ़ोतरी को सरासर गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किराया दोगुना करना तर्कसंगत नहीं माना जा सकता. इससे आम जनता की जेब पर बोझ पड़ेगा. लिफ्ट को न केवल पर्यटक बल्कि रोजाना माल रोड पर जाने वाले कामगार लोग भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यह किराया बढ़ोतरी सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता को झूठी गारंटियां दी. अब इन गारंटियों को पूरा करने के लिए सरकार आम जनता पर ही बोझ डालने का काम कर रही है. इससे पहले सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने डीजल पर 3 रुपए वैट बढ़ा दिया था. हिमाचल बीजेपी कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि इसके लिए जनता कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी. वहीं, जब एबीपी लाइव ने इस मामले में हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.