आज दिनांक 13-10-2023 दिन शुक्रवार आम आदमी पार्टी की सोलन विधानसभा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा, सुशील पंवर लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदीप इनग्रेवर जिला प्रवक्ता,संदीप कुमार रघुवंशी अध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ, विभू संख्यान जिला सोशल मीडिया प्रभारी, कुक्कू सिंगल, जतिन मुसाफिर जिला संगठन मंत्री, अधिवक्ता हीरानंद कश्यप प्रधान अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता राजीव कुमार नेगी उप प्रधान जिला अधिवक्ता संघ, मोहनलाल प्रधान जिला परिवहन संघ, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l इस बैठक के दौरान एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राजीव शर्मा ने केंद्र सरकार की लोकतांत्रिक प्रणाली की दमनकारी नीतियों से प्रभावित समाज के सभी वर्ग महिलाएं, बेरोजगार, आदिवासी समाज, दलित समाज, अल्पसंख्यक समाज व अन्य सभी शोषित वर्ग की आवाज को तानाशाह सरकार द्वारा दबाया जा रहा है और लोकतांत्रिक संस्थाओ का दुरुपयोग अपने निजी हित साधने के लिए किया जा रहा है इसके लिए हम सभी को इस तानाशाह सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करना होगा आने वाले समय में ऐसा ना हो कि आप अपने मत अधिकार से ही वंचित हो जाएं लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए हमें अपने राजनीतिक स्वार्थ छोड़कर लोकतंत्र की रक्षा हेतु एकत्रित होना पड़ेगा I इंकलाब जिंदाबाद