चुनावी साल के चलते प्रदेश की जयराम सरकार जनता को लुभाने के लिए कई बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। हिमाचल दिवस के मौके पर जयराम ठाकुर ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए जनता के हित में कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल पूरी तरह माफ होंगे। सीएम ने कहा कि जल शक्ति विभाग को ग्रामीण इलाकों से पानी के बिल से 30 करोड़ की आय होती है।
वहीं, जयराम ठाकुर ने प्रदेश में घरेलू बिजली को लेकर भी बड़ा ऐलान किया । सीएम ने हिमाचल दिवस पर जनता को तोहफा देते हुए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह फ्री देने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने लोगों को 60 यूनिट तक बिजली फ्री देने का ऐलान किया था, जबकि 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 1 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने हिमाचल दिवस के मौके पर बड़ा चुनावी दांव चलते हुए 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से फ्री देने का ऐलान कर दिया है।