अब तक नहीं निभाया एक भी चुनावी वादा ,हर मोर्च पर सुक्खू सरकार फेल- पूर्व मंत्री बोले

Spread the love

 बिक्रम सिंह ठाकुर ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चारों सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जन विरोधी नीतियों की वजह से लोगों का कांग्रेस से भरोसा उठ गया है. पूर्व में बीजेपी सरकार के वक्त आखिरी छह महीने में खोले गए संस्थानों को बंद करने का फैसला लगातार गरमाया हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तंज किया है. पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां तो सब कुछ बंद करने का प्रयत्न चल रहा है.

बिक्रम सिंह ठाकुर ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चारों सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को विधानसभा चुनाव से पहले बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन अब तक एक भी सपना पूरा नहीं हुआ. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियों को पूरा करने की बात कही. उनमें एक भी गारंटी पूरी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की बात कही थी. अब उस पर शर्तें लगा दी गई हैं. बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. विधायकों को अब तक विधायक निधि के अंतिम तिमाही की किस्त नहीं मिल सकी है.

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में हिंदू विचारधारा को हराने वाला बयान दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस बयान से कांग्रेस का चेहरा और चरित्र सामने आ गया है. कांग्रेस का चरित्र हमेशा से ही हिंदू विरोधी रहा है.