कांगड़ा : केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर इस वक्त हिमाचल दौरे पर हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा पंजाब में कांग्रेस ने चुनाव कैसे हारा जाता है यह दुनिया भर को बताने का प्रयास किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 में पुनः केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. इतना ही नहीं वह बोले कि 2027 में पंजाब में कमल खिलेगा. हिमाचल को लेकर अनुराग ने कहा कि प्रदेश में शानदार काम के बलबूते रिपीट होगी भाजपा सरकार।