हिमाचल प्रदेश के अनुभवी व दबंग कार्यशैली के रूप में पहचान रखने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामेश्वर ठाकुर को राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। हालांकि नियुक्ति को लेकर अटकलों का दौर बुधवार शाम से शुरू हो गया था लेकिन इसकी अधिसूचना वीरवार को जारी हुई है। फिलहाल, शपथ ग्रहण समारोह तय नहीं हुआ है।जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का दो साल के करीब कार्यकाल शेष है, लिहाजा वो इस्तीफा दे सकते है। उधर, मेंबर पद के लिए चयनित किए गए ओपी शर्मा की जगह अब एचपीयू से रिटायर्ड प्रोफेसर नैन सिंह को मेंबर के तौर पर चयनित किया गया हैं। नैन सिंह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग (Education Department) में कार्यरत थे। वही पूर्व आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा व धर्मशाला के रहने वाले कर्नल राजेश शर्मा को रिटेन किया गया है। पहले जारी हुई नोटिफिकेशन में से केवल रचना गुप्ता व मेंबर के लिए चयनित हुए डॉ. ओपी शर्मा की नियुक्ति को ही रद्द किया गया है। बता दे कि निजी कारण बता कर डॉ रचना गुप्ता ने अपना नाम वापिस ले लिया था, गुप्ता की अधिसूचना को लेकर खासा बवाल पैदा हो गया था। केंद्रीय प्रतिनियुक्तिसे लौटने के बाद आईजी स्तर के अधिकारी रामेश्वर ठाकुर ने स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो में सेवाएं प्रदान की। मई के अंतिम सप्ताह में राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी को सीआईडी (इंटेलिजेंस) के पद पर स्थानांतरित किया था।आईपीएस अधिकारी वाइल्ड लाइफ ब्यूरो ऑफ़ इंडिया में भी प्रतिनियुक्ति के दौरान शानदार सेवाएं प्रदान की थी। इन सेवाओं के बूते अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिला था। राष्ट्रपति पुलिस पदक के अलावा भी कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।मूलतः हिमाचल की राजधानी के समीप जुब्बल हट्टी के रहने वाले बिंदास आईपीएस अधिकारी को 2020 में आईजी के पद पर प्रमोशन मिली थी। बचपन में ही माता-पिता को खो देने वाले आईपीएस अधिकारी ने बचपन से ही संघर्ष को देखा है। खुद पढ़ाई कर स्वयं कैरियर बनाया। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रामेश्वर ठाकुर ने आर्मी में सेवाएं देने के बाद हिमाचल में बतौर एचपीएस (HPS) अधिकारी कैरियर शुरू किया था।
उच्च पद पर पहुंचने के बाद साधारण व्यक्तित्व के धनी रामेश्वर ठाकुर ने अपने दोनों बेटों को भी देश सेवा के लिए भारतीय वायुसेना को समर्पित किया है। शार्ट सर्विस कमीशन के तहत 1985 से 1991 तक भारतीय सेना में रहे। इंटरपोल ने आईपीएस अधिकारी को एनवायरनमेंट सिक्योरिटीके क्षेत्र में असाधारण योगदान पर प्रशंसा पत्र भी जारी किया था। हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले किसी आईपीएस अधिकारी को इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशनद्वारा इस तरह का प्रशस्ति पत्र पहली बार दिया गया था। बता दें कि सरकार ने 17 अगस्त की शाम आयोग की सदस्य डाॅ. रचना गुप्ता (Dr. Rachna Gupta) को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना जारी की थी। 18 अगस्त की सुबह 8ः30 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी तय कर दिया गया था। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के अचानक ही टल जाने से हर कोई आश्चर्यचकित भी हुआ था। माना गया था कि 17 अगस्त की रात ही भाजपा हाईकमान व प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद शपथ ग्रहण समारोह को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। दीगर है कि आईपीएस रामेश्वर ठाकुर ने पीएम की सुरक्षा में लंबे अरसे तक सेवाएं प्रदान की है। सिरमौर में बतौर पुलिस अधीक्षक भी शानदार पारी खेल चुके है।