अनियंत्रित होकर गहरी खाई में व्यक्ति, मिली दर्दनाक मौत

Spread the love

हिमाचलः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में व्यक्ति, मिली दर्दनाक मौत

मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में देर रात अंधड़ के कारण एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय खेमराज पुत्र लज्जू मतियोग गांव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हेमराज देरशाम घर लौट रहा था। करीब 8:00 बजे अंधड़ के कारण वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें रास्ते में उसका सामान गिरा हुआ मिला।

जब परिजनों ने खाई में हेमराज को गिरा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।