अग्निकांड से बेघर हुई महिला से मिले सीपीएस संजय अवस्थी, बंधाया ढांढस

Spread the love

दानोघाट पंचायत सेर गलोटिया गांव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड से पीड़ित महिला जमना देवी से मिलने सीपीएस संजय अवस्थी आज दल बल के साथ पहुंचे।प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी को पता चला, बुधवार को सेर गलोटिया गांव में पहुचे एवं पीड़ित महिला से मिलकर उसे ढांढस बंधाया व उसे सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।