हैंडपंप के लिए करवाया बोर…इंजीनियर्स ने भागकर बचाई जान

Spread the love

बिलासपुर  जिला के उपमंडल सदर कोट गांव में बन रही भानुपल्ली-बिलासपुर बैरी रेल लाइन की टनल के ऊपर एक व्यक्ति ने नलकूप के लिए बोर करवाया। जिससे टनल निर्माण पर खासा असर पड़ा है। वहीं बोरिंग की सूचना मिलते ही टनल निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे व बोरिंग का काम रुकवाया गया। गौरतलब है कि बोरिंग के दौरान पाइप टनल के अंदर तक जा पहुंची, जिससे टनल में काम कर रहे इंजीनियर्स घबरा गए व टनल से भागकर अपनी जान बचाई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट निवासी मदन लाल ने नलकूप के लिए अपनी मालकियत जमीन पर बोरिंग करवाई थी। जिसका सीधा असर रेलवे लाइन के लिए बनाई जा रही टनल पर पड़ा है। वहीं सबसे लंबी टनलों में शुमार यह 2,218 मीटर की टनल नंबर 14 में काम लगातार जारी था। मगर बोरिंग के चलते इस टनल निर्माण पर सीधा असर देखने को मिला है। जिसके बाद टनल निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने सदर थाने में मदन लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।  

वहीं, इस मामले को लेकर मदन लाल का कहना है कि कोट गांव में पानी की किल्लत के चलते उन्होंने हैडपम्प के लिए बोरिंग करवाई थी। मगर उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि बोरिंग की पाइप टनल में जा निकलेगी। वहीं दुसरी तरफ रेलवे टनल निर्माण कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी राकेश आनंद का कहना है कि मदन लाल ने बिना किसी जानकारी के बोरिंग का काम करवाया, जिसका असर टनल निर्माण पर पड़ा है। 

टनल को कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच के लिए सेशन द्वारा टीम निर्धारित की जाएगी। जिसके बाद लीगल एक्शन लिया जाएगा। वहीं डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि रेलवे टनल निर्माण कंपनी की ओर से मदन लाल के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

उनका कहना है कि बोरिंग के चलते टनल में हुए छेद से वहां काम कर रहे कामर्चारियों व इंजीनियर्स की जान जोखिम में पड़ सकती है। जिसके बाद जांच में पाया गया कि बोरिंग से टनल पर खास असर पड़ा है, वहीं कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर सदर थाने में एफआईआर दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।