हीरानगर के पास गिरी एचआरटीसी बस…..

Spread the love

शिमला धर्मशाला नेशनल हाईवे पर हीरानगर के पास एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी निकलकर सामने आई है कि 25 के करीब सवारियां बस में सवार थी। दोपहर सवा दो बजे यह हादसा हुआ है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चला हुआ है। बस सड़क से काफी नीचे खाई में लुढ़कने से राहत और बचाव कार्यों में परेशानी आ रही है। बस शिमला से नगरोटा जा रही थी, नगरोटा डिपो की बस थी।

     

आपदा सूचना प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी की गई। सूचना के अनुसार इस बस में 20 से 25 सवारियां थी। जिसमें से 23 लोगों के घायल होने की प्रारंभिक सूचना निकल कर सामने आई है। वही दो लोग बस के नीचे फंसे हुए हैं, जिन्हें वहां से निकालने का कार्य चला हुआ है। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और राहत बचाव कार्य टीमें डटी हुई है। स्थानीय लोग भी घायलों को बस से बाहर निकालने में डटे हुए हैं। इस खबर को लगातार अपडेट किया जाएगा। जैसे-जैसे सूचना सामने आएगी आपको बताते रहेंगे।