बिलासपुर उपमंडल स्वारघाट के तहत बीडीसी सदस्य रागीराम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिवाल्वर तान देने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि पीछे से आ रही एक कार को देख हमलावर भाग निकले।
घटना की जानकारी देते हुए पंचायत कुटैहला व मझेड के पंचायत समिति सदस्य रंगी राम ठाकुर ने बताया कि वीरवार देर शाम को वह अपनी गाड़ी में स्वारघाट से अपने घर जा रहे थे। सुरल नामक स्थान पर तीन चार लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने उन्हें रोकने का इशारा किया। वह यह सोचकर रुक गए कि शायद कोई उन्हीं के गांव की तरफ जाने वाला हैं। जैसे ही वह लोग गाड़ी के नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उन पर रिवाल्वर तान दी और दो व्यक्तियों ने उन्हें पकड़ लिया।