हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। रविवार को एक अनियंत्रित कार सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के रिवालसर-कलखर मार्ग त्राम्बी नाला के पास एक टैक्सी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में कार चालक ललित कुमार (48) व एक अन्य व्यक्ति योगीन्द्र (36) को चोटें आई है। दोनों सुंदरगर जिला मंडी के बताये गए है।
जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अपनी कार में किसी सवारी को छोड़कर वापस सुंदरगर की तरफ जा रहा था कि त्राम्बी नाला के पास कार दुर्घटना में वह घायल हो गये। बताया गया है किसी जानवर के अचानक बीच सड़क आ जाने से यह घटना घटी है।
घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल रिवालसर में लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया।