हिमाचल के कुल्लू में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौके पर मौ##त

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन हो रहे हादसों से कई लोग काल का ग्रास बन चुके है। ताजा घटनाक्रम  में कुल्लू जिला पेश आये एक सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्द#नाक मौ#त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम  खाई से श#वों को निकालने में जुटी हुई है मिली जानकारी के अनुसार आनी उपमंडल में राणाबाग-करशाला मार्ग पर चोईनाला के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटना#ग्रस्त हो गई है।कार में  4 लोग सवार थे। हा#दसे में चारों की मौके पर ही मौ@@त हो गई।उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने में जुट गई।  मृ@तकों की पहचान सुरेंद्र कुमार चालक (40) पुत्र धर्म चन्द, सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम, बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम, संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल निवासी खनेरी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। फ़िलहाल अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।