हिमाचल अब पर्यटकों की यात्रा के लिए सुरक्षित शिमला 8 घंटे पहले; विक्रमादित्य सिंह

Spread the love

हिमाचल में पटरी से उतरे पर्यटन कारोबार को फिर से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दिया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश अब सैलानियों की यात्रा के लिए सुरक्षित है। सरकार व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है। मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा कि टूरिस्ट यहां आकर प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। प्रदेश में पिछले दिनों जिस तरह कुल्लू-मनाली, मंडी और शिमला में प्राकृतिक आपदा घटी है। सरकार उससे बाहर निकलने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इस आपदा से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन अब स्थिति दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पर्यटकों के लिए यात्रा करने के लिए सुरक्षित है। पर्यटक यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

पर्यटकों को सरकार की और से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश में भारी बारिश के कारण टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है। शिमला, मनाली, धर्मशाला समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर ऑक्युपेंसी शून्य हो गई है। प्रदेश में 15 जुलाई तक मानसून सीजन रहता है, लेकिन इस बार बरसात जल्दी आने से जून के आखिरी सप्ताह और जुलाई के पहले पखवाड़े में इस इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है। खासकर 7 से 11 जुलाई के बीच की भारी बारिश के बाद पर्यटकों ने अपनी सारी एडवांस बुकिंग कैंसिल की है। इससे पर्यटन से जुड़े लोगों को नुकसान हुआ है। इस व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पेट को को हिमाचल आने के लिए इनवाइट किया है