हिमाचलः दर्दनाक हादसा- बस से टकराई बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत, 26 वर्षीय युवक घायल..

Spread the love

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आधी रात को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान बाइक बस से टकरा गई जिस कारण एक युवक 29 वर्षीय विश्वनाथ शर्मा पुत्र तिलक राज शर्मा वार्ड नंबर 6 पुरुवाला डाकघर गोरखुवाला तहसील पांवटा साहिब की मृत्यु हो गई। इसके अलावा इस हादसे में चालक 26 वर्षीय जय कृष्ण पुत्र काका राम वार्ड नंबर 6 पुरुवाला डाकघर गोरखुवाला तहसील पांवटा साहिब घायल हुआ है जिसे पांवटा सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

   

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी अनुसार, यह हादसा बुधवार रात को भूंगरनी के पास पेश आया है। बाइक नंबर (एचपी17 एफ-4941) पर सवार होकर दोनों पांवटा साहिब से पुरुवाला जा रहे थे। इसी दौरान बाइक भूंगरनी के पास सड़क के किनारे खड़ी पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई।

   

हादसे में दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हुए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया जबकि जय कृष्ण को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है।