हिमाचलः कमरे में सो रही महिला को सांप ने डंसा, मौत…….

Spread the love

नगरोटा बगवां की ठारू पंचायत में कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला को सांप ने डंस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला देवी अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान अचानक ही कमरे में जहरीला सांप घुस गया जिसने बुजुर्ग महिला को डंस लिया।

      

सांप के डंसते ही महिला नींद से जाग गई और उसने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में सांप था जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। जिसके बाद वह महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचायत प्रधान अजय भनियारी ने पुष्टि की है।