कांग्रेस की हार के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की बयानबाजी में कोई कमी नहीं आई है और पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत द्वारा उन पर पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोपों के बाद अब हरीश रावत ने हाईकमान से खुद को निष्कासित करने की मांग की है। रणजीत रावत के आरोपों पर हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, “पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप बेहद गंभीर है। यह आरोप ऐसे व्यक्ति पर लगा है जो कि मुख्यमंत्री रहा, प्रदेश अध्यक्ष रहा। साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य भी है। लिहाजा, कांग्रेस पार्टी को मेरे पर लगे इस आरोप की वजह से मुझे निष्कासित कर देना चाहिए।”