हरियाणा जाते वक्त कुम्हारहट्टी में नेता प्रतिपक्ष ने सुना मन की बात कार्यक्रम

Spread the love

रविवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारहट्टी में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मन की बात कार्यक्रम को सुना इस दौरान उनके साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल और भाजपा जिला अध्यक्ष सोलन रतन पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

जयराम ठाकुर हिमाचल से हरियाणा में होने वाले चुनाव प्रचार को लेकर जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने कसौली के कुम्हारहट्टी में मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि देश में एक अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है। इसका लाखों करोड़ों लोग इंतजार करते हैं।

उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का शुरुआत में विपक्ष मजाक उड़ाता था लेकिन आज वे लोग भी इसे सुनने के लिए टीवी के सामने बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक अवसर,एक्स्पोज़र जिन लोगों को नहीं मिल पाता है उन लोगों को इस कार्यक्रम के तहत पहचान मिलती है और मोदी जी उनका मार्गदर्शन करते हैं।

उन्होंने कहा कि जब अगला कार्यक्रम होगा तो मोदी जी का 10 वर्ष का मन की बात कार्यक्रम पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम पार्टी और उनकी पार्टी के विचार तक ही नहीं बल्कि देश का कार्यक्रम बन चुका है।