कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं आजादी आसानी से मिल गई, लेकिन सच तो है कि इसके लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है. इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो हमारे भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. हमें संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आजादी आसानी से मिल गई थी, लेकिन सच ये है कि लाखों लोगों ने कुर्बानी दी, अपना घर छोड़कर भटकते रहे. आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. वे नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं.कांग्रेस कार्यालय पर खरगे ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के यह चिंता का विषय है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थानों को सरकार ने कठपुतली में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान 140 करोड़ भारतीयों के लिए सबसे बड़ी ढाल हैं और हम अपनी आखिरी सांस तक उनकी रक्षा करेंगे.
विपक्ष है लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स(ट्वीटर) पर वीडियो संदेश शेयर करते हुए कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन की तरह है. यह सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ-साथ जनता के मुद्दों को भी उठाता है. उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना विविधता में एकता बनाए रखना था. लेकिन कुछ ताकतें जबरन अपने विचार देश पर थोपकर हमारे भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं.
गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे- खरगे
खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में, मैं सभी लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, गरीबी, भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे. साथ ही संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हम अपने लाखों महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें.