हमीरपुर जनपद की हथली खड्ड के पास दो युवकों को इंजेक्शन के माध्यम से नशीला पदार्थ लेते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने इन युवकों को नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हुए देख लिया। इसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें युवक बता रहे हैं कि उन्होंने यह नशीला पदार्थ अस्पताल के पास मोड़ पर स्थित एक दुकानदार से खरीदा था। वीडियो में युवकों ने नशीले पदार्थ का नाम भी स्पष्ट किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण किया और उनके खून और पेशाब के सैंपल भी लिए । इसके साथ ही, संबंधित दुकान पर भी पुलिस ने छापेमारी कर जांच शुरू कर दी।