पक्का भरो से मट्टनसिद्ध बाईपास मार्ग पर एक निजी अस्पताल के समीप दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए है। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हमीरपुर ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार एक कार पक्का भरो से मट्टनसिद्ध की ओर जा रही थी, जब उसका कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से आमना-सामना हो गया। इस टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे जो इस हादसे में घायल हो गए, साथ ही सड़क पर चल रही एक महिला भी टक्कर की चपेट में आकर घायल हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।