सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटकों से लोगों को किया जाएगा जागरूक…..

Spread the love

बिलासपुर 14 मार्च – क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का परिवहन विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से ‘लोक कलाकार समूहों’ के माध्यम से इस महीने के दौरान राज्य में विभिन्न सड़क सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महासंगम थियेटर ग्रुप के कलाकार 15 मार्च को 11 बजे नम्होल, 2 बजे जुखाला, 16 मार्च को 11 बजे स्वारघाट, 2 बजे कल्लर तथा 17 मार्च को 11 बजे छडोल और 17 मार्च को 2 बजे कोठीपुरा में लोगों को सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक करेंगे।
पटियाल म्यूजिकल ग्रुप डंगार के कलाकार 17 मार्च को 11 बजे बरमाणा में, 2 बजे घाघस में, 18 मार्च और 19 मार्च को नलवाड़ी मेला में लोगों को जागरूक करेंगे।  
नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकार 15 मार्च को 11 बजे तलयाणा में, 2 बजे हरलोग में, 16 मार्च को 11 बजे कंदरौर में, 2 बजे को बल्ह बुलहाणा में तथा 17 मार्च को नलवाड़ी मेला में लोगों को जागरूक करेंगे।
जन चेतना कला मंच झंडूता के कलाकार 14 मार्च को 11 बजे आईटीआई बरठीं में, 2 बजे शाहतलाई में, 15 मार्च को 11 बजे भडोलियां में, 2 बजे मरोतन तथा 17 मार्च को सुनहाणी में 11 बजे तथा 2 बजे झंडूता में लोगों को जागरूक करेंगे।
अमरज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकार 14 मार्च को 11 बजे कुठेड़ा में, 2 बजे संतोषी आईटीआई घुमारवीं में, 15 मार्च को 11 बजे संस्कृत काॅलेज डंगार में, 2 बजे प्राजंलि आईटीआई संेऊ में तथा 16 मार्च को 11 बजे आईटीआई हारकूकार और 2 बजे आदर्श बीएड काॅलेज बिलासपुर में लोगों को जागरूक करेंगे।